स्टार्टअप पार्क :ऑनलाइन वर्क शॉप के तीसरे दिन भी लोगों ने दिखाया उत्साह

स्टार्टअप पार्क :ऑनलाइन वर्क शॉप के तीसरे दिन भी लोगों ने दिखाया उत्साह ; उद्यमियों ने जाना स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम एवं डी.पी.आई .आई.टी  क्या है  I

सागर-

आज दिनांक 24 /4/ 2021  स्टार्टअप पार्क स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर ऑनलाइन वर्क शॉप  के तीसरे दिन भी नगर के  युवा  उद्यमियों  ने भरपूर जोश दिखाया I आज के कार्यक्रम के हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा कुमारी स्टार्टअप   मेंटर एवं डायरेक्टर  इनोव इंटेलेक्ट  थी I

                                             स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत 5 साल पहले 16 जनवरी 2016 को  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई I इस पहल की कार्य योजना तीन क्षेत्रों पर आधारित है: सरलीकरण और हैंड होल्डिंग, वित्त पोषण सहायता और प्रोत्साहन , उद्योग-अकादमी भागीदारी और इनक्यूबेशन I

                                            स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम से मुख्यतः स्टार्टअप को कई फायदे हैं जैसे 10,000 करोड़ का स्टार्टअप फंडिंग पूल,पेटेंट पंजीकरण शुल्क में कमी,90 दिनों की निकास खिड़की सुनिश्चित करने के लिए बेहतरa दिवालियापन संहिता,ऑपरेशन के पहले 3 वर्षों के लिए निरीक्षण से स्वतंत्रता , पहले 3 साल के ऑपरेशन के लिए कैपिटल गेन टैक्स से मुक्ति,ऑपरेशन के पहले 3 वर्षों के लिए कर से मुक्ति ,स्व-प्रमाणन अनुपालन,अटल इनोवेशन मिशन के तहत इनोवेशन हब बनाना, 5 लाख स्कूलों को लक्षित करने के लिए और नवाचार से संबंधित कार्यक्रमों में 10 लाख बच्चों को शामिल करना ,स्टार्टअप कंपनियों को आई.पी .आर सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई योजनाएं  शामिल हैI

                                                   स्टार्टअप इंडिया पहल के “उद्योग-अकादमिक साझेदारी और इनक्यूबेशन “ फोकस के अनुसार, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रिसर्च पार्क के विकास के लिए योजनाओं की घोषणा की है जो पूरे उच्च शिक्षा प्रदाताओं के साथ मिलकर बनाई जाएगी । कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ का प्रारंभिक निवेश अलग रखा गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप के लिए फंड की  पहुंच और मेंटरशिप प्रदान करना है। भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में विभिन्न हितधारकों द्वारा घरेलू नीतियों को वैश्विक रुझानों के साथ सहमति में बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैंI

आज बताया गया की डी..पी.आई.आई.टी (DPIIT) डिपार्टमेंट  फॉर प्रमोशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेड केंद्र सरकार का विभाग है  जो कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत काम करता है I  जिसका उद्देश्य राष्ट्र की प्राथमिकताओं और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश में उद्योगों का विकास एवं  उनको स्थापित करना है I DPIIT समग्र औद्योगिक नीति के लिए जिम्मेदार है।यह भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को  बढ़ावा देने का काम भी करता हैI

 डिपार्टमेंट स्टार्टअप इंडिया लिए नोडल निकाय है , जिसका उद्देश्य भारत को स्टार्टअप के लिए एक केंद्र बनाना है। इसका उद्देश्य इस डोमेन के भीतर प्रतिबंधक राज्य सरकार की नीतियों को त्यागना है, जैसे कि लाइसेंस राज, भूमि अनुमतियाँ, विदेशी निवेश प्रस्ताव और पर्यावरणीय मंजूरी।

सरकार के अनुसार, मुख्य क्षेत्रों में पेटेंट पंजीकरण शुल्क में कमी, ऑपरेशन के पहले 3 साल के लिए रहस्यमय निरीक्षण से स्वतंत्रता, ऑपरेशन के पहले 3 के लिए कैपिटल गेन टैक्स से मुक्ति, साथ ही स्व-प्रमाणन अनुपालन शामिल है।लगभग 14,000 स्टार्टअप अपने पोर्टल के माध्यम से DPIIT द्वारा पंजीकृत किए गए I

आज के लाइव सेशन में सागर शहर के युवा उद्यमियों ने श्रीमती पूजा से कई सवालों  के जवाब  जाने जैसे स्टार्टअप इंडिया में कैसे रजिस्टर  किया जा सकता है क्या रेजिस्ट्रेशन  की कोई फीस होती है. श्रीमती  पूजा ने बताया की स्टार्टअप इंडिया में रजिस्ट्रेशन  पूर्णतः  निशुल्क  है और इसमें रजिस्टर करना  बेहद  आसान है जिसे www.startupindia.gov.in के विजिट करके  रजिस्टर  किया  जा सकता है. सागर शहर  में बन रहा इन्क्यूबेशन सेंटर  (स्पार्क) स्टार्टअप को इस पोर्टल में रजिस्टर करने में भी  सहायता  प्रदान  करेगा.  आने वाले दिनों में स्टार्टअप की स्टेजेस, फंडिंग, और लीगल  कंप्लायंस  के बारे  में जानकारी  दी जाएगी. यह सारे  सेशंस सागर  स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा  संचालित  किये  जा रहे है और इन्हे सागर स्मार्ट सिटी के फेसबुक  पेज https://www.facebook.com/ssclsagar/ पर निशुल्क  देखा जा सकता है प्रतिदिन दिन क्लास के बाद ऑनलाइन क्विज भी किया जाता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top