सदर में स्कूल को बना दिया अस्पताल,50 बेड उपलब्ध-विधायक लारिया
सागर-
हमारा प्रयास कोरोना के इलाज की बेहतर व्यवस्था लोगों को नरयावली विधानसभा में ही मिले ।
सागर/नरयावली विधानसभा। आज सदर कजली वन स्कूल में 50 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का शुभारंभ किया जाना है
कोविड-19 टेस्ट के लिए सदर वासियों को में अस्पताल से दूर नये स्थान पर टेस्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।
सदर कजरी वन स्कूल वासियों को कोरोना में इलाज की बेहतर व्यवस्था अपने ही क्षेत्र में मिलें। इस हेतु हमने सदर में यह कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना कि या जाना है
अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, भूख न लगना, स्वाद न आना तो तत्काल कोरोना का एंटीजेन टेस्ट कराएं, उक्त टेस्ट की रिपार्ट पांच मिनिट में आ जाती है नरयावली विधानसभा में तीन कोवेट सेंटर बनाए गए हैं एसबीएन कॉलेज दूसरा संत रविदास भवन तीसरा सदर कजरी वन स्कूल बनाया गया है नरयावली क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया जी ने ₹2500000 लाख रुपए दिए है आज कजली वन स्कूल का निरीक्षण किया हम सदर वासी एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र की जनता बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद देते निरीक्षण करने आए नरयावली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया जी सागर एसडीएम पवन बारिया छावनी कैंट के अधिकारी संदीप चावड़ पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्याम सुंदर मिश्रा कांग्रेस के युवा नेता शैलेन्द्र तोमर मोहम्मद नासिर मकरानी
मेरी आप सभी से अपील है कि, मास्क का सही उपयोग करें आपको कभी कोरोना का संक्रमण नहीं हो सकता, समय-समय पर हाथों को साफ करें और अनावश्यक घर से ना निकले