होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सरपंच, ग्राम वासियों की जागरूकता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों से गांव में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

सरपंच, ग्राम वासियों की जागरूकता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों से गांव में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सागर – कोरोना ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सरपंच, ग्राम वासियों की जागरूकता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों से गांव में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

सागर –

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में शहर के मुकाबले गांवों के बुजुर्ग के साथ-साथ अन्य पात्र ग्राम वासियों की अधिक जागरूकता के  कारण . ग्राम पंचायत भरचा विकासखंड खुरई में   बुजुर्गों एवं ग्रामवासियों साहित सरपंच श्रीमती मंजुलता राजपूत ,सचिव, रोजगार सहायक, एएनएम ,आशा,आशा सहयोगी  के प्रयासों से टीकाकरण ने अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है। खुरई व्लाक की  ग्राम पंचायत भरचा में सरपंच के अलावा स्वाथ्य विभाग की टीम के प्रयासों से 45 से 59 और 60 वर्ष अधिक बुजुर्गों का वैक्सीनेशन 98फीसदी हो चुका है। ग्राम के देवेंद्र राजपूत ने बताया कि वह स्वयं लोगो के घर घर गये लोगो को टीका के बारे में समझाया और वेक्सीन लगवाने  सेंटर तक लेकर आये। विकलांग लोगो को व्हीलचेयर से लेकर आये ।गांव के 98 प्रतिशत लोगो ने वेक्सिनेशन करा लिया। शेष बचे 2 प्रतिशत लोगो कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जो अभी गांव से बाहर है दो लोग शुगर की बीमारी से पीड़ित है और दो लोग अपनी इक्छा से वैक्सीनेशन नही लगवा रहे हैं उन लोगो को स्वाथ्य विभाग की टीम ने भी बहुत समझाया मगर वह वेक्सीन लगवाने को राजी नही है।इस छोटी से ग्राम पंचायत में 98 प्रतिशत वैक्सीनेशन होना अन्य ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को प्रेणा हैं।

इस ग्राम की तरह अगर पंचायत समिति,नगर पंचायत समिति, नगर पालिका एवं नगर निगम समिति सक्रिय रूप से भूमिका निभाएगी तो अलग ही वेक्सिनेशन के आंकड़े होंगे।

इनका रहा सराहनीय प्रयास-

ग्राम भरचा में लगभग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने में एएनएम निशा उइके, सीएचओ प्रीतिअहिरवार,आशा सहयोगी सोमवती चढ़ार,आशा कृष्णा बाई, रोजगार सहायक  जगभान अहिरवार,      कैलाश अहिरवार,  ,ग्राम कोटवार गोबिंद चढ़ार , चन्द्रभान चढ़ार का सराहनीय प्रयास रहा ।

व्लाक चिकित्सा अधिकारी खुरई डॉ शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक में 14 सेंटरों पर वेक्सिनेशन किया जा रहा है। वेक्सिनेशन में तेजी लाने हरसंभव प्रयास किये जा है।शहर की अपेक्षा ग्रामीण छेत्रो में वेक्सिनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।ग्राम पंचायत भरचा में स्वाथ्य विभाग की टीम के परिश्रम और सरपंच प्रतिनिधि के सहयोग से लगभग शत प्रतिशत वेक्सिनेशन हो चुका है।अन्य सेंटरों पर भी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है।

वेक्सिनेशन में शहर पीछे-

 इसके उलट शहर में ईमानदारी से जागरूकता के लिए प्रयास नहीं किए जाने से बुजुर्ग टीका लगवाने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं ।

शहर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा कम होने से प्रशासन के अफसरों की चिंता बढ़ गई हैं। कलेक्टर दीपक सिंह ने खुद  नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों को मोटिवेट करने का आग्रह किया है ।

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि सागर जिले में 140  सेंटरो पर टीकाकरण चल रहा है. जिस पर 60 साल से अधिक और 45 से 59 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं।सभी पात्र अधिक से अधिक टीकाकरण कराए।

[wps_visitor_counter]