संत रविदास कोविड केयर सेंटर मकरोनिया का हुआ शुभारंभ
विधायक लारिया के प्रयासों से संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया को बनाया गया 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर
विधायक इंजी. प्रदीप लारिया की उपस्थिति में हुआ आज कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ
सागर-
कोविड-19 महामारी सक्रमण के बढ़ते हुये हालातों को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आज मकरोनिया नगर पालिका में स्थित संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया को 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर हॉस्पिटल का प्रषासनिक अमला के साथ शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान विधायक लारिया ने बताया कि मकरोनिया में निवासरत आमजन को कोरोना संक्रमण की जांच एवं इलाज हेतु अन्य जगह परेशान न होना पड़े इसके लिए संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तरीय सुविधा के साथ-साथ 05 आॅक्जीजन की व्यवस्था है जिसमें एक आक्सीजन से 02 मरीजों का इलाज यानी 10 आॅक्सीजन वेड की सुविधा है। कोविड सेंटर में मरीजों के लिए निःषुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम पवन वारिया, नगर पालिका सीएमओ, स्वास्थ्य अधिकारियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षदगण एवं एल्डरमेन उपस्थित रहे। विधायक लारिया ने नगर वासियों से मास्क लगाने एवं शासन द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे निर्देषों के पालन करने एवं घर पर रहने की अपील की।