फाइल फोटो
निशुल्क भोजन व्यवस्था होगी मरीज और परिजनों को शुरू सकल दिगंबर जैन समाज ने बढ़ाये मदद के हाथ
सागर। सकल दिगंबर जैन समाज सागर के सहयोग से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज BMC परिसर में मरीजों के परिजन एवं जरूरतमंदो हेतु कल दिनांक 20 अप्रैल से प्रतिदिन निशुल्क भोजन व्यवस्था की जा रही है जिसमें खाना के पैकेट एवं खिचड़ी प्रदान की जाएगी।
शुभारंभ समय एवं दिनांक
20 अप्रैल मंगलवार प्रातः 11 बजे
भोजन वितरण
प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 तक
शुभारंभ कर्ता
शैलेन्द्र जैन जी (नगर विधायक)
अध्यक्षता
माननीय महेश जैन बिलहरा (समाज गौरव)
निवेदक_ – आप और हम सभी
सौजन्य_ – सकल दिगंबर जैन समाज सागर
संपर्क- अनिल जैन नैनधरा 9425425799