कोरोना आपदा के समय ज्यादा लालच के चक्कर में अवैध शराब का विक्रय करने वालों पर सागर पुलिस ने की कार्यवाही
सागर
आपको बता दे की कोराना करर्फू के दौरान शासन द्वारा जनहित में देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकान बंद होने से अवैध शराब की कालाबाजारी कर अधिक लाभ कमाने वालों पर सागर पुलिस कप्तान श्री अतुल सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना खुरई शहर पुलिस ने महूना जाट निवासी पप्पू उर्फ अर्जुन पिता पंचम सिंह राजपूत के कब्ज से 310 पाव देशी शराब कीमती 34100 रूपये की को उसके घर से रात्रि में जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट का मामला कायम कर गिरफतार किया। पहले भी आरोपी के विरूद्व कई मामले दर्ज है। थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा अपनी कार एमपी 09 एचई 7525 से 323 पाव (64ली0) देशी अवैध शराब कीमत 41990रू, अवैध शराब का परिवहन करने वाले सौरभ पिता लालचंद पटेल नि0 महुआखेडा पैगवार पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के साथ 188,269,270 ताहि 51बी आपदा प्रबंधन अधि0 3/4 महामारी अधि0 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया। थाना देवरी पुलिस ने 3 आरोपीयों को अवैध शराब का विक्रय करते हुए मिलने पर उनके विरूद्व प्रकरण कायम कर 59 पाव देशी शराब व 5 ली0 कच्ची शराब कुल कीमत 8920 रू की अवैध शराब जप्त कर तीनों आरोपीयों को जेल भेजा गया। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा एक आरोपी से 17 पाव देशी कीमत 1700रू, एवं मालथौन में 1 प्रकरण मे 2ली कच्ची महुआ की शराब, थाना राहतगढ मे 1 प्रकरण मे 16 पाव देशी कीमत 1440रू की अवैध शराब जप्त की गई। सागर जिला पुलिस द्वारा कुल 8 प्रकरण कायम कर 135 लीटर अवैध शराब कीमती 88350 रूपये एवं एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया है।