सागर पुलिस ने किया 24 घण्टों में अंधे कत्‍ल का खुलासा

सागर पुलिस ने किया 24 घण्टों में अंधे कत्‍ल का खुलासा

सागर-

       दिनांक 23.04.2021 को फरियादी राजेन्द्र पिता गनेश रैकवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरखेरा खुमान सागर ने थाना पर जरिये दूरभाष पर सूचना दिया कि, सरवई टोरी मार्ग रोड के किनारे झाडियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी सूचना जरिये दूरभाष के जिले के थानो को दी गई जो घटना स्थल पर अज्ञात मृतक के शव की पहचान उसके परिजनो व्दारा मयंक उर्फ बाबा पिता दर्शन केशरवानी उम्र 28 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर के रूप में की गई घटना स्थल पर जाकर देहाती मर्ग इन्टीमेशन 0/2021 धारा 174 जाफौ की लेख जाँच मे लिया गया जाँच क्रम मे मृतक मयंक केशरवानी के शव का दिनांक 24.04.2021 को जिला अस्पताल सागर में पीएम कराया गया । पी०एम० रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक मंयक केशरवानी उम्र 28 साल के सिर में एवं चहरे पर आयी, चोटों के कारण मृत्यु होना लेख किया गया ।

       दिनांक 25.04.2021 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमाक 347/2021 धारा 302 ताहि का पंजीवध्द कर विवेचना मै लिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिह, अति.पुलिस अधीक्षक ,नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना केंट के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठन किया गया । विवेचना के दौरान मुखविर एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपी (1) जावेद पिता अवुल हसन उम्र 32 साल निवासी मोमीनपुरा थाना केन्ट सागर,(2) आदिल पिता वरकतउल्ला उम्र 26 साल निवासी गुरू गोविंद सिह वार्ड केन्ट सागर (3) पवन उर्फ टोनी साहू पिता नाथूराम उम्र 47 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर को अभिरक्षा मे लेकर बारीकी से प्रथक-प्रथक पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी जावेद पिता अवुल हसन उम्र 32 साल निवासी मोमीनपुरा थाना केन्ट सागर ने बताया कि पूर्व नियोजित योजना के अनुसार जिसमें आरोपी पवन उर्फ टोनी साहू पिता नाथूराम उम्र 47 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर व्दारा आरोपी जावेद को दिये गये कर्ज न चुका पाने एव अलग से 1,00,000/ रूपये देने का वादा करने कहने पर से आरोपी जावेद व्दारा मयंक केशरवानी की हत्या की योजना तैयार की गई। जिसने इस कार्य को अंजाम देने के लिये आरोपी आदिल पिता वरकतउल्ला उम्र 26 साल निवासी गुरूगोवीन्द सिह वार्ड केन्ट सागर को अपने साथ हत्या करने मै शामिल कर दिनाक 22/04/2021 की रात्रि मै मृतक मयंक उर्फ बावा को पार्टी देने की कहकर अपने साथ कार क्रमाक एमपी 05 सीए-4916 से ले जाकर फोर लाईन पर शराब पिलाकर मृतक मयंक केशरवानी को गडपहरा के मंदिर के आगे सिरवई टौरी रोड लाल घाटी जंगल मै ले जाकर मयंक केशरवानी की पत्थर से हत्या करना एव हत्या करने के बाद मृतक मयंक केशरवानी के शव की पहचान न हो सके इसलिये मयंक के चेहरे पर पत्थर पटकना, मृतक के जेव मे रखे आधार कार्ड पेन कार्ड अपने साथ ले आना वताया। 24 घण्टो के अंदर दस्तयाव उक्त आरोपियों को गिर0 किया गया है।

       आरोपीगणों कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरव एक कार क्रमाक एम पी 05 सीए -4916 मोवाईल फोन 04 मृतक मयंक केशरवानी का आधार कार्ड एव पेन कार्ड घटना मै प्रयुक्त पत्थर कपडे आदि जप्त किये गये है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top