सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने आचार्य विद्यासागर बस स्टेण्ड परिसर में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया
सागर-
विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी जयंती के पावन पुनीत अवसर पर आचार्य विद्यासागर बस स्टेण्ड परिसर में स्वयं की निधि से निर्मित भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण सामाजिक संत पंचमदास जी महाराज की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि आचार्य विद्यासागर बस स्टेण्ड के लोकार्पण के अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने घोषणा की थी कि वह अपनी ओर से बस स्टेण्ड परिसर में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का निर्माण कराएंगे। घोषणा के अनुरूप बस स्टेण्ड परिसर में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के दिन प्रतिमा का अनावरण विधायक शैलेन्द्र जैन एवं सामाजिक संत महाराज पंचमदास के कर कमलों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं औपचारिक उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक जैन द्वारा बस स्टेण्ड परिसर में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के तहत टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण भी कराया। इस अवसर पर भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा विधायक शैलेन्द्र जैन का आभार व्यक्त किया गया। विधायक जैन ने सभी को कोविड-19 की गाइड लाइंस को अच्छी तरह पालन करने के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनने की अपील की। उन्होंने कहा हमें यह नहीं भूलना है कि कोविड-19 का खतरा अधिक भीड़ वाले स्थान पर जायदा होता है, इसीलिए मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंस बनाए रखे एवं अपनी बारी आने पर वैक्शीन अवश्य लगवाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वृन्दावन अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, चेतराम अहिरवार, डेलन अहिरवार, रामू अहिरवार, पुष्पा ओपी शिल्पी, मनोरमा गौर, शारदा कोरी, प्रतिभा चैबे, रीतेश मिश्रा, नरेश धानक, संगीता हरेन्द्र खटीक, अंकित विश्वकर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।