सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय स्थित फीवर क्लीनिक और कोविड-19 आई सी यू का किया निरीक्षण

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने  शुक्रवार को  जिला चिकित्सालय स्थित फीवर क्लीनिक  और कोविड-19 आई सी यू का किया निरीक्षण

सागर-

सागर विधायक चलेंगे ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां की स्वास्थ्य  सुविधाओं  का जायजा लिया और लोगों को और भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टरों और अन्य स्टाफ से आग्रह किया उन्होंने बताया कि इस महामारी के समय आप लोग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और जिस तरह से हम इस महामारी के रोग धाम में लगे हैं यह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि सरकार ने सागर सहित 13 जिलों में नए ऑक्सीजन प्लांट खोलने का निर्णय लिया है इसके लिए उन्होंने कंपनी को ऑर्डर भी कर दिया है इसके संबंध में आज सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय परिसर में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए विधायक जैन ने बताया कि इस महामारी के समय ऑक्सीजन की जो कमी और उसका जो महत्व हमें समझ में आ रहा है इसको देखते हुए सरकार ने सागर सहित प्रदेश के अन्य 13 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट खोलने के निर्देश दिए हैं इसके लिए उन्होंने एरॉक्स लिमिटेड कंपनी को आर्डर भी कर दिया है इस प्लांट के बनने से लगभग 200 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता हमें होने लगेगी इसके बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय परिसर स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपना सैंपल देने आ रहे हैं उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए उन्हें बैठने हेतु स्थान उपलब्ध कराया जाए महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए पानी की व्यवस्था हो और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े क्योंकि वह पूर्व सही मानसिक रूप से परेशान रहता है पता है उसे हम कितना सहयोग कर सकें उतना काफी होगा इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर की सीटी स्कैन मशीन का भी निरीक्षण किया जिला चिकित्सालय परिसर के कोविड-19 आई सी यू  का भी निरीक्षण कर उसकी जानकारी ली

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके गोस्वामी आरएमओ डॉ अभिषेक ठाकुर एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित था

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top