सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा कर सागर में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया
सागर-
विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी से दूरभाष पर चर्चा कर सागर में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आॅक्सीजन, इन्जेक्शन एवं स्टाफ की कमियों को लेकर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वानसन दिया कि शीघ्र ही सभी व्यवस्थाओं को सुगम किया जायेगा साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बताया कि संबल योजनांतर्गत स्वीकृत राशि सभी हितग्राही के खातों में इस माह के अंत तक डाली जायेगी, जो इस कठिन समय में इन परिवारों को काम आयेगी। झांसी से 16 टन आॅक्सीजन एवं भिलाई से 10 टन आॅक्सीजन लेकर दो टंेकर सागर पहुँचे, जिस पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने माननीय मुख्यमंत्री जी धन्यवाद व्यक्त किया एवं संबल योजनांतर्गत ऐसे विपरित समय में हितग्राहियों के खातों राशि डाले जाने तथा गरीब परिवारों को 3 महिने का राशन दिये जाने के निणर्य पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर वासियों से कहा कि, आप लोग संयम बनाये रखे धैर्य से काम ले। घवराने की जरूरत नहीं है। सरकार आपके लिये हर संभव प्रयास कर रही है। इस महिने के अंत तक संबल योजनांतर्गत हितग्राहियों के खातों राशि का भुगतान किया जायेगा। गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुये केन्द्र सरकार ने मई एवं जून माह का 5 किलो राशन निःशुल्क देने का निर्णय किया है तथा राज्य सरकार द्वारा गरीबों को तीन महिने का राशन निःशुल्क दिया जायेगा। सभी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा सभी सागर वासी कोरोना कफ्र्यू का अच्छी तरह पालन करे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने जनता को अवगत कराते हुये कहा कि, कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई जारी है, परन्तु पहले की अपेक्षा मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, मरीज तेजी से ठीक हो रहे है। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा वैैक्सीनेशन अभियान भारत में जारी है। वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने में हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। पहले चरण में 60 वर्ष, दूसरे चरण में 45 वर्ष एवं अब तीसरे चरण में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। सभी पात्र नागरिक यट टीका अवश्य लगवाये। घर पर रहे, सुरक्षित रहे। अति आवश्यक कार्य आने पर ही घर से निकले एवं अपनी बारी आने पर वैक्शीन अवश्य लगवाये।