आरआरटी एवं एमएमयू टीम के सदस्य संक्रमण क्षेत्र की करें सतत मॉनिटरिंग -कलेक्टर दीपक सिंह

0
37

आरआरटी एवं एमएमयू टीम के सदस्य संक्रमण क्षेत्र की करें सतत मॉनिटरिंग -कलेक्टर दीपक सिंह

सागर –

आरआरटी एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी सदस्य जिले में अत्यधिक संक्रमित क्षेत्र की सतत मॉनिटरिंग कर होम आइसोलेट एवं क्वारंटाईन व्यक्तियों पर नजर बनाए रखें और उनके घर पर माइक्रो कंटेंटमेंट का सख्ती से पालन कराएं। उक्त निर्देश दीपक सिंह ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव, रोकथाम हेतु जिले में कार्यरत 9 आरआरटी टीमों, फ्लाइंग स्कॉट, एमएमयू, फीवर क्लिनिक आदि की समीक्षा बैठक में  दिए।

कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि मधुकर शाह वार्ड सहित जिन क्षेत्रों में संक्रमण दर अधिक है उनका सर्वे कर सेनेटाइज कराएं व कन्टेनमेंट एरिया बनाये। आरआरटी  होम आइसोलेट व्यक्तियों के घरों पर पोस्टर चस्पा कराएं,।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी को मेडिकल किट वितरित की जाये व अधिक से अधिक  होम आइसोलेट लोगों को प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थलों पर तैयार किये गये लगभग कुल 600 बेडों के कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती करें।

कोविड केयर सेंटर में उन्हें समय पर इलाज, योगा आदि की व्यबस्था की गई है साथ ही समय समय पर काढ़ा, अच्छा खाना एवं साफ-सफाई सहित सभी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

अधिक से अधिक कोरोना संक्रमित या संदिग्धों को सीसीसी में भर्ती कराने का प्रयास  किया जाये जिससे उनके संपर्क में आने से लोगों को बचाया जा सकेगा ।और कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में मदद मिले सके।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि वर्तमान में निगम क्षेत्र, केंट, मकरोनिया एवं सागर ग्रामीण सहित कुल 9 आरआरटी टीमें कार्यरत है जिनकी संख्या बढ़ा कर 12 करने के निर्देश दिए।

  इसके साथ ही अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा की सतत मॉनिटरिंग हेतु प्रतिदिन 10-20 लोगों से बात कर फीडबैक लें की उन्हें मेडिसिन किट आदि प्राप्त हुई या नहीं, यदि नहीं मिली है तो तत्काल संबंधित आरआरटी, एमएमयू, महिला बाल विकास एवं अन्य टीमों से बात कर मेडिसिन किट पहुंचाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here