अवैध धर्मांतरण को लेकर धर्म रक्षा संगठन ने सौपा एसपी को ज्ञापन दिखाए सबूत

0
227

अवैध धर्मांतरण को लेकर धर्म रक्षा संगठन ने दिया एसपी को ज्ञापन दिखाए सबूत

सागर। आज धर्म रक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को सागर में हो रहे धर्म परिवर्तन के खेल से अवगत कराते हुए सबूत के साथ ज्ञापन दिया है अध्यक्ष सूरज सोनी के मुताबिक कैंट ऑफिस के बाजू वाले चर्च में व्यक्ति मोसेस सोनू द्वारा होने लोगों को 2017 में भगवानदास अहिरवार का रसीद के साथ धर्म परिवर्तन कराया था जिससे पैसे और नौकरी की लालच दी गयी थी साथ ही बताया गया कि चर्च में विदेशों से पैसों की फंडिंग हो रही है धर्म परिवर्तन में पेसें लगाने के आरोप लगाए हैं, साथ ही बताया गया कि सोनू रेलवे का कर्मचारी है जो फिलहाल रेलवे से वीआरएल ले चुका है साथ में उसकी मिसेस (वाइफ) दमोह सेंट्रल स्कूल में है जो साथ में मिलकर धर्म परिवर्तन लोगों को कराते हैं और पैसों का लालच देकर दूसरे शहरों में भेज देती हैं एचडी अभी तक कोई ऑडिट नहीं की गई है इसी को लेकर धर्म रक्षा संगठन ने आज ज्ञापन दिया है जाँच कराई जाए और कार्रवाई की जाए, एसपी अतुल सिंह ने जाँच का भरोसा दिया हैं और जहाँ गैरकानूनी कार्य होने की बात सामने आएगी कार्यवाही की बात कही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here