कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार करें,
कोविड वार्डों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए,
संक्रमण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों का
शत-प्रतिषत किया जाए वैक्सीनेषन
– नीतेष व्यास
सागर-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार करें। साथ ही कोविड वार्डों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा संक्रमण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिषत वैक्सीनेषन किया जाए। उक्त निर्देश मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग नीतेश व्यास ने सागर सिटी कार्यालय में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर दीपक सिंह, सीईओ इच्छित गढ़पाले, जेडी डॉ बीरेंद्र यादव, डीन डॉ आर एस वर्मा ,सीएमओ डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविलसर्जन डॉ एम डी गायकवाड़, डॉ विपिन खटीक डॉ संजय खरे सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीतेष व्यास ने सागर एवं दमोह जिले की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देष दिए कि कोविड अस्पतालों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए एवं आने वाले एक माह के लिए कोरोना की रोकथाम हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि संक्रमित क्षेत्र में कोरोना वॉलिंटियर एवं आरआरटी के माध्यम से कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराकर शत-प्रतिषत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेषन कराएं। उन्होंने निर्देष दिए कि रोको टोको अभियान के तहत प्रभावी रूप से कार्यवाही कर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए। कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जाए एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज की व्यवस्था की जाए।
डा. व्यास ने कहा कि सागर की 16 फीवर क्लीनिकों को और सषक्त बनाकर अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि आगामी एक माह की कार्ययोजना में दवाईयों का भंडारण एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि पीपीई किट, मास्क एवं सैनेटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
व्यास ने बीएमसी में 270 कोविड पलंगों के अलावा और पलंगों को आवश्यकता के आधार पर आरक्षित करने के निर्देष दिए। जिसमें वर्तमान में आईसीयू के 50 से 100 तक करने, एचडीयू के 120 से 150 एवं आईसोलेट 100 बिस्तरों को और बढ़ाने के निर्देष दिए।
कमिश्नर मुकेष शुक्ला और कलेक्टर दीपक सिंह ने बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एवं वैक्सीनेषन सेंटरों एवं कराए जा रहे वैक्सीनेषन के बारे में की जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।