सागर पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोरों को माल सहित पलड़ा,पुलिस स्क्वाड की कार्यवाही

0
160

थाना गोपालगंज पुलिस एवं विशेष कार्य दल की टीम ने अन्तर्राज्जीय शातिर चोरो को पकडकर विगत दिनो गोपालगंज में हुई चोरी का माल बरामद किया

माह नवंबर 2020 में थाना गोपालगंज अन्तर्गत वृन्दावन मंदिर के पास आनंद जैन

के मकान में अज्ञात चोरो ने घर के पीछे से घुसकर अलमारी में रखे नगदी एवं सोने चांदी के

जेवर चोरी कर ले गये थे, जिस पर अपराध कमोक 440,/20 धारा 457,380 ताहि कायम कर

विवेचना में लिया गया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा

थाना गोपालगंज प्रभारी को श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में उक्त चोरी का

खुलाशा करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना गोपालगंज पुलिस एवं विशेष कार्य दल की

टीम उक्त चोरी को खोलने हेतु क्षेत्र के निगरानी बदमाशो एवं पूर्व में चोरी में पकडे गये आरोपियों

पर लगातार नजर रख रही थी। इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि चोरी की घटना के

समय थाना मोतीनगर का निगरानी बदमाश राजू अहिरवार एवं थाना कोतवाली का निगरानी

बदमाश बबलू उर्फ नदीम उर्फ गलकट दोनो विदिशा जेल रो चोरी के मामले में जमानत पर छूटे

थे व घटना के समय सागर में साथ-साथ देखे गये थे और घटना के बाद से सागर से बाहर

जाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये,

उक्त बदमाशों की पतारसी की गई। पुलिस टीम का विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि

राजू अहिरवार देवी पूजा हेतु सागर आया है एवं बबलू गलकट रजमान मनाने के लिये सागर

आया है। टीम द्वारा निगरानी बदमाश बबलू गलकट को उसके घर लाजपतपुरा वार्ड थाना

कोतवाली एवं राजू अहिरवार को संत रविदास वार्ड थाना मोतीनगर क्षेत्र से पकडा गया एवं उनसे

पूछतांछ की गई जिन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार किया व चोरी करने के बाद बबलू गलकट

दिल्‍ली भाग जाना व राजू अहिरवार अमृतसर पंजाब भाग जाना बताया। आरोपी बबलू उर्फ नदीम

से एक सोने का हार, 3 सोने की चूडियां, एक सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी, 4 जोडी सोने के

टाप्स, 4 जोडी चांदी की पायल एवं 5200 रूपये नगदी व आरोपी राजू अहिरवार से 2 सोनू के

हार, 3 सोनू की चूडियां, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगल सूत्र व

नगदी 25000 ,/- रूपये जप्त किये गये। इस प्रकार उक्त दोनों आरोपियो से 440 ग्राम सोना,

420 ग्राम चांदी दोनों कीमती 650000,/-(छः:लाख पाचास हाजर)रूपये एवं नगदी 30200 /-

नगद कुल 6820200//- (छःलाख बयासी हजार दो सौ) रूपये का मशरूका जप्त किया गया।

दोनो आरापियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर उक्त प्रकरण एवं अन्य

अपराधो में पूछतांछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछतांछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय की विशेष कार्यदल की टीम एवं

थाना प्रभारी गोपालगंज व उनकी की टीम का सराहनीय कार्य रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here