कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर करें पुलिस कार्रवाई -पुलिस अधीक्षक सिंह
पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु समीक्षा बैठक संपन्न
सागर –
समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संपूर्ण रोकने हेतु सख्त कदम उठाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अंतर्गत कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं एवं कहीं भी भीड़ एकत्र ना होने दें ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरु से सतत संपर्क में रहें और धार्मिक स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोको टोको अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए और खुली जेल में धारा 151 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को भेजा जावे।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी रूप से पुलिस कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी लगातार फील्ड पर रहकर कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कार्रवाई करें ।
उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपना ध्यान अवश्य रखें और समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यवाही करें।