जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए किया जा रहा प्रेरित
सागर –
मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी इस अभियान का उद्देश्य कोरोना की लड़ाई में जन सहभागिता की भागीदारी सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना है । इसी तारतम्य में ग्राम ढिकुआ जनपद खुरई के कोरोना वॉलंटियर धनीराम चढ़ार द्वारा रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।
गुरु नानक मंदिर ट्रस्ट सिविल लाइन सागर के कोरोना वॉलंटियर द्वारा टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत बेरखेड़ी सुवंश में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया। जिसमें गाँव के 45 वर्ष से अधिक आयु वालो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। एवं कोरोना से बचने के लिए माक्स , बार-बार हाथ धोने के लिए एवं 2 गज की दूरी बनाये रखने के लिए कहा ।
ब्लॉक केसली में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर भरत सोनी एवं वैभव जैन द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग किया गया ।