समस्त उपार्जन केन्द्रों पर परिवहन की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए -कलेक्टर सिंह
जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न
सागर –
समस्त उपार्जन केन्द्रों पर परिवहन आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कोविड गाइडलाइन के अनुसार समस्त उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन का कार्य किया जाए एवं समस्त अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी उपार्जन की प्रतिदिन समीक्षा करें। साथ ही समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने रबी उपार्जन हेतु जिला उपार्जन समिति की बैठक में गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी राजेंद्र वायकर, जिला विपणन अधिकारी प्रकाश परोहा, केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर डीके राय, उप पंजीयक सहकारिता, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी हरीश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने रबी उपार्जन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों पर कोविड-19 का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। गाइडलाइन का पालन कराने के लिए समस्त एसडीएम सतत मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि रबी उपार्जन की समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध कराएं। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पंजीकृत किसानों के मान से 125 प्रतिषत अधिक एस एम एस किए जाएं। जिससे उपार्जन प्रक्रिया को समय सीमा में पूर्ण किया जा सके।