नगर विधायक ने नगर निगम आयुक्त ने बीड़ी अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में बनाये गये आईसोलेषन केन्द्र का निरीक्षण किया
सागर-
नगर विधायक मान. शैलेन्द्र जैन एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार, उपायुक्त ने डॉ.प्रणय कमल खरे के साथ बीडी अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में वहा बनाये गये आईसोलेषन सेंटर का निरीक्षण किया जहाॅ कोविड मरीजो के परिजनों को जिन्हंे घर में कम जगह होने के कारण आईसोलेट नहीं किया जा रहा है उन्हें इस स्थान पर आईसोलेट करने की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान नगर विधायक जैन ने बीडी. अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में उपस्थित डॉक्टर से सेंटर में भती मरीजों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस सेंटर में जो मरीज भर्ती है उन्हें प्रतिदिन सुबह साय को चाय नाष्ता, दोपहर में खाना सायं को चाय नाष्ता और रात्रि का खाना प्रदान किया जाता है , उन्होंने दोनों केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान आईसोलेषन केन्द्र में आईसोलेट मरीजों को सुबह-सायं नाष्ता खाना के साथ काढा प्रदाय करने तथा इन सेंटरों पर आईसुलेट मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये कल बुधवार से दोनों केन्द्रों पर योग प्रषिक्षक के माध्यम से सुबह योग व्यायाम भी प्रारंभ कराये जाने के निर्देष दिये जिससे मरीजों के स्वास्थ्य जल्द से जल्द सुधार हो सकें।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि बीडी अस्पताल में 75 बेड एवं ज्ञानोदय छात्रावास में 100 बेड है जिसमें से ज्ञानोदय में छात्रावास में 8 एवं बीडी अस्पताल में 26 मरीज भर्ती है जिन्हें प्रतिदिन सुबह सायं को चाय नाष्ता, दोपहर में खाना सायं को चाय नाष्ता और रात्रि का खाना प्रदान किया जा रहा है इसके साथ कल से दोनों केन्द्रों काढ़ा एवं योग प्रषिक्षक द्वारा भर्ती मरीजों को प्रातःकाल में योग व्यायाम भी कराया जायेगा जिससे भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकेगा।
इसके साथ ही नगर विधायक एवं निगमायुक्त ने जिला चिकित्सालय परिसर मेें बनाये गये कोरोना हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर वहाॅ उपस्थित डाक्टरों एवं अधिकारियों से कोविड मरीजों की एवं उनके परिवारों को दी जाने वाली जानकारी के संबंध में चर्चा कर निर्देष दियें कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को कोविड मरीज से संबंधित जानकारी सुबह-सायं की उनके परिजनों को आवष्यक रूप से उपलब्ध करायी जा सके इस हेतु कोरोना हेल्प डेस्क पर मरीज से संबंधित संपूर्ण जानकारी हेल्प डेस्क पर सुबह-सायं की अपडेट जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देष संबंधितों को दिये।
ज्ञानोदय छात्रावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में आईसुलेट मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट हो रहे है:- ज्ञानोदय छात्रावास में स्थित कोविड केयर सेंटर में दी जा रही सुविधाओं से आईसोेलेट मरीज को जब उससे कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं के संबध में ली तो उसके द्वारा बताया गया कि इस सेंटर पर दोनों समय नाष्ता, खाना पेयजल, दवाईयाॅ, काढ़ा आदि की सभी व्यवस्थायें नगर निगम द्वारा की जा रही है यहाॅ पर किसी भी प्रकार की कोई परेषानी नहीं है यहाॅ डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सलाह देकर सहयोग किया जा रहा है। इस हेतु उस भर्ती मरीज द्वारा जिला प्रषासन , निगम प्रषासन का सधन्यवाद भी दिया।