वेक्सिनेशन में हो रही लापरवाही पर विधायक शैलेन्द्र जैन हुए नाराज 

0
49

टीकाकरण में हो रही लापरवाही पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने दिखाई नाराजगी 

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने बड़ा बाज़ार स्थित चमेली चौक अस्पताल के वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर सुविधाओं का जायजा लिया इस अवसर पर विधायक जैन ने आनियमित्ताओ पर अधिकारियों को नाराजगी जताते हुए लोगों को अलग अलग समय पर बुलाने को कहा जिससे केंद्र पर भीड़ इकट्ठा ना हो और संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके विधायक जैन ने अधिकारियों के covid-19 की गाइड लाइंस को अच्छी तरह पालन करने के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित लोगो से मस्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनने की अपील की, विधायक जैन ने बताया कि मुझे वैक्सिनेशन सेंटर पर अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर आज चमेली चौक अस्पताल में बनाया गया वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर लोगों को समझाया की यह सेंटर आपकी सुविधा के लिए है परन्तु हमें यह नहीं भूलना है कि covid-19 का खतरा अधिक भीड़ वाले स्थान पर जायदा होता है, इसीलिए मस्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंस बनाए रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here