टीकाकरण के लिए बनाये गए कंट्रोल रूम कार्य कर रहेअधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक
शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु अपील की, कि सभी 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अनिवार्यतः टीकाकरण करवाएं
सागर –
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु चल रहें 45 वर्ष तक के सभी नागरिकों के टीकाकरण में गति लाने हेतु जिला स्तर से मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से दैनिक रूप से प्रत्येक सेंटरवार मॉनीटरिंग की जावेगी। सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा बताया गया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को शासन से निरूशुल्कि वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रतिदिन 21,000 व्यक्तियों का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कि अपने नजदीकी सेंटर में जाकर टीकाकरण करा सकते है, चूंकि दैनिक लक्ष्य के विरूध अभी 60 से 70 प्रतिशत लोग ही सेंटर पर पंहुच रहें है, उसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्था्पित किया गया है। जिसके माध्यम से सभी वैक्सी नेशन सेंटर पर प्रत्येेक दो घंटे में प्रगति की जानकारी ली जायेगी, जिन सेंटर पर प्रगति कम होगी वहां क्षेत्रीय अमले को तत्काल सम्पर्क कर संबधित नागरिकों को सेंटर पर पहुचाने की व्यतवस्था की जायेगीा
सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी सेंटर में पहुचकर वैक्सी्नेशन आवश्यक रूप से कराये।