मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव ने गौशाला एवं नर्सरी का किया आकस्मिक निरीक्षण
गौशाला संचालन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित पीपीई-किट और मॉस्क निर्माण की प्रशंसा की।
सागर-
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव सागर आये जहां उन्होंने सीहोरा ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गौशाला के निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालित कर रहें स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा किये जा रहें कार्यो यथा गौकास्ट, कंडे निर्माण के संबंध में बताया साथ ही गायों के लिए विकसित किये गये चारागाह को भी दिखाया। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा निर्मित की गईं पीपीई-किट एवं मॉस्को को भी दिखाया जिसकी अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव ने खूब प्रशंसा की एवं सराहना की। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव आत्म निर्भर कैसे बने महिलाओं को बताया और कहा कि पहले हमें अपनी निर्भरता को समझना होगा तभी हम आत्म निर्भर बन पायेंगे। स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किये जा रहें उत्पादों को अमेजन ऐप पर भी उपलब्ध कराया जाये इसके संबंध में निर्देश दिये। श्रीवास्तव ने ग्राम चैकी में किये गये वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.इच्छित गढ़पाले द्वारा अपर मुख्य सचिव महोदय को सागर जिले में किये जा रहें गौशाला संचालन, नवाचार एवं अन्य कार्यो की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया श्रीवास्तव ने सागर जिले में किये जा रहें कार्यों एवं नवाचारों की प्रशंसा करते हुए सीईओ जिला पंचायत सहित पूरी टीम को बधाई दी। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सीईओ जनपद पंचायत राहतगढ़, अनूप तिवारी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।