होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

रोको टोको अभियान का कराएँ प्रभावी क्रियान्वयन-कलेक्टर सिंह

होम आयसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी करें रोको टोको अभियान का कराएँ प्रभावी क्रियान्वयन-कलेक्टर सिंह सागर – कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

होम आयसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी करें

रोको टोको अभियान का कराएँ प्रभावी क्रियान्वयन-कलेक्टर सिंह

सागर –

कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई समीक्षा बैठक में कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनमें कोविड के लक्षण नहीं है परंतु उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। परंतु ऐसे सभी व्यक्तियों की स्मार्ट सिटी स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के द्वारा सतत् निगरानी रखी जाए। यहाँ मौजूद ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित तौर पर वाइटल स्टैटिस्टिक्स जैसे ऑक्सीजन सैचुरेशन (एसपीओटू), पल्स रेट, टेम्परेचर अथवा किसी अन्य समस्या के होने पर तत्काल जानकारी ली जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाली प्रत्येक व्यक्ति का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जाए तथा कोविड पॉजिटिव तथा ऐसे व्यक्ति जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है परंतु उसमें कोविड के लक्षण है,उन्हें अलग-अलग वार्ड में रखा जाए।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार सैंपल टेस्ट रिपोर्ट चैबीस घंटे के भीतर आना सुनिश्चित की जाए। साथ ही को वेट केयर सेंटर के लिए आवश्यक मानव संसाधन उपकरण दवाइयाँ तथा अन्य सामग्री की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि लोग लापरवाही न बरतें। इस संबंध में लोगों को आवश्यक समझाइश दी जाए और इस हेतु रोको-रोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।

जिला अस्पताल में बढ़ेगी ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बैड की संख्या

मंगलवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू , एमपीईबी आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बैड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के तीन वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित कर वहाँ ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बैड की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी।

 

[wps_visitor_counter]