Saturday, December 6, 2025

ज्योति दीदी ने रुकवाया इस तरह बाल विवाह, राजीखुशी से माने लड़का लकड़ी

Published on

spot_img

ज्योति दीदी ने रुकवाया इस तरह बाल विवाह, राजीखुशी से माने लड़का लकड़ी

सागर-

कल दिनांक रात्रि 2:00 बजे तिली वार्ड निवासी जाटव परिवार से फोन आया कि उनकी बेटी क्योंकि अभी नाबालिक है सभी को बहुत परेशान कर रही है वाह शादी करने की जिद कर रही है जिसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन वा विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी  को दी गई बच्ची द्वारा पूरे परिवार को शादी के लिए परेशान किया जा रहा है   किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं है तब परिजन से बात कर विशेष किशोर इकाई की टीम ने पूरे परिवार को बुलवाया बा लड़की को भी बुलवाया वह जिस लड़के के साथ में शादी करना चाहती थी उस लड़के को भी अपने कार्यालय बुलवाया और बच्ची से बातचीत की तो उसने बताया कि वह एक लड़के को पसंद करती है और उसके साथ शादी करना चाहती है पर घरवाले इस बात को तैयार नहीं है जब हमने लड़की से उसकी उम्र पूछी तब कहने लगी कि वह 16 वर्ष की है और आज ही शादी करना चाह रही है और जब लड़के की उम्र पूछी तो वह भी अभी 20 साल का है दोनों ही नाबालिक है शादी के लिए जिद पर अड़े हुए हैं तब विशेष किशोर पुलिस इकाई ने उसे बुलाया और बच्ची को समझाया कि अभी तुम बहुत छोटी हो और शादी के योग्य नहीं हो पर बच्ची का कहना यह है कि बड़ी हो गई है और शादी करेगी लड़की का कहना है कि 1 साल से इस लड़के से शादी करना चाह रही है और यह विवाद भी 1 साल से ही चल रहा है लड़की के परिवार वाले बहुत अधिक परेशान है क्योंकि यह घर की इकलौती की लड़की है और माता-पिता की बात बिल्कुल भी नहीं मान रही है तब मेरे द्वारा बच्ची को समझाया गया वाह बहुत अच्छे से काउंसलिंग कर उसे सारी बातें समझाई तो बच्ची मान गई और उस लड़के से बात करने को भी मना करने लगी कि अब यह सब नहीं करेगी और अपनी पढ़ाई करेगी और आगे जाकर नौकरी करेगी इसके बाद ही शादी करेगी पर लड़का अभी भी जिद कर रहा था तो फिर उसे भी समझाया गया वह बताएं कि नहीं मानोगे तो तुम्हारे पूरे परिवार पर अपराध कायम हो जाएगा और सिविल लाइन थाने में जाकर दोनों को समझाया एक रिपोर्ट डलवा कर दोनों को हिदायत दी गई कि दोनों एक दूसरे से दूर रहेंगे वह शादी नहीं करेंगे एवं परिवार वालों को भी परेशान नहीं करेंगे अगर नहीं माने तो बच्ची को आश्रम भेज दिया जाएगा वह लड़की के खिलाफ कार्यवाही होगी 3 घंटे की मेहनत के बाद दोनों बच्चे  मान गए और इस तरह यह कार्यवाही रुकी बा यह बाल विवाह भी रोका गया टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी चाइल्ड हेल्प लाइन से वर्षा ठाकुर खेमराज पटेल शामिल रहे

Latest articles

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए तीन हाई-टेक ऐप

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए...

गौर विश्वविद्यालय में ‘स्वायत्तता, नैतिक अभिकरण और पेशेवर नैतिकता’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गौर विश्वविद्यालय में 'स्वायत्तता, नैतिक अभिकरण और पेशेवर नैतिकता' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न सागर |...

More like this

गीता महोत्सव पर शासन के भागीरथी प्रयास राज्य को आध्यात्म की ओर ले  जाएंगे- महंत श्री नरहरि दास

गीता महोत्सव पर शासन के भागीरथी प्रयास राज्य को आध्यात्म की ओर ले  जाएंगे-...

शिवसेना के मुम्बई स्थित कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकाल करेंगे मनी सिंग,संगठन विस्तार पर करेंगे चर्चा

शिवसेना के मुम्बई स्थित कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकाल करेंगे मनी सिंग,संगठन विस्तार...

नक्सली टॉप कमांडर माने जाने वाला हिड़मा के एनकाउंटर के बाद पत्र हुआ जारी

भोपाल। नक्सली टॉप कमांडर माने जाने वाला हिड़मा के एनकाउंटर में मारे जाने की...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।