विशेष पुलिस ईकाई की ज्योति दीदी ने नाबालिग की शादी रुकवाई समझाइश देखर
सागर-
आज दिनांक 26.4.2021 को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल विशेष किशोर पुलिस इकाई के पास आया उन्होंने इसके बारे में surkhi थाने में जानकारी दी और इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं childline टीम surkhi थाने का वहां से पुलिस बल के साथ ग्राम करैया बच्ची के घर गए वहां जाकर बच्ची से मिले वह बच्ची के परिजन से मिले और बच्ची के दस्तावेज देखें जिसमें बच्चे की उम्र 13 वर्ष 9 माह पाई गई इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी ने बच्ची के परिजन को समझाइश दी और उनसे कहा गया कि नाबालिक में शादी करवाना कानूनी अपराध माना जाता है इसके बाद बच्चे की मां ने बताया मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इस कारण से हम बच्चे की शादी कर रहे हैं इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी ने समझाइश देते हुए कहा कि बच्चे की उम्र अभी कम है और आप 18 वर्ष पूर्ण हो जाने पर बच्चे की शादी कर सकते हैं इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने समझा इस मानकर कहां की ठीक है मुझे इसकी जानकारी नहीं थी और अब मैं अपनी बच्ची की शादी 18 वर्ष पूरे हो जाने पर ही करूंगी और इसमें शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी सतीश तिवारी एवं childline से सोनम rajak योगेश राठौर एवं surkhi थाने से Pooja अहिरवार एवं थाना का स्टाफ शामिल रहा