सेनेटाइज करने एवं कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देष
सागर-
नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने नगरदण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे एवं निगम अधिकारियों के साथ शुक्रवार सिविल लाईन एवं मधुकरषाह वार्ड कर जहाॅ-जहाॅ ज्यादा कोरोना वायरस सक्रमण के मरीज है ऐसे स्थानांे को चिन्हित कर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जाने के निर्देष दिये साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सेनेटाईज करने एवं कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देष दिये। उन्होने ऐसे सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रतिदिन सेनेटाईज करने का कार्य किया जाय साथ ही उक्त स्थानों पर कीटनाषक दवाईयों का लगातार किया जाय।
इसी तारतम्य में गुरूवार को ही कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार के निर्देश अनुसार उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा खान के मार्गदर्षन में गोपालगंज थाना अंतर्गत सिविल लाईन क्रिश्चिन कम्पाऊण्ड जेल के सामने वाली गली में हेंमत जोसफ के मकान से शनि चेम्बर्स के मकान तक एवं मधुकरशाह वार्ड में एस.मार्टिन के मकान से शांित बसंल तथा प्रेमप्रकाष के मकान से डेनिल आसरा के मकान तक इस प्रकार तीन स्थानों को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है तथा सेनेटाईजेषन, कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव किया गया एवं लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने तथा अपने घरों में रहने के लिये समझाईस दी जा रही है।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये नागरिकों से सहयेाग की अपेक्षा करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना के कम लक्ष्यणों का भी अदंेषा है, तो घर पर ही रहे और किसी से भी व्यक्ति के संपर्क में न रहे और अपने ही घर में कम से कम 10 दिन तक न निकले और कोविड-19 के निर्देषों का पालन करें उन्होने अनुरोध है यदि उनके घर में कोई आईसोलेट होने की जगह नहीं है तो ऐसे व्यक्ति नगर निगम द्वारा बनाये गये बीडी अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट हो सकते है जहाॅ मेडीकल किट सहित अन्य खाने पीने की सभी आवष्यक व्यस्थायें की भी गई है। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की चैन टूट सकें तथा अन्य लोग भी संक्रमित न हो पाये और इस बढ़ रहे कोराना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ने में सफल हो सकें। इसके अलावा यदि किसी भी नागरिक को मेडीकल हेल्प या अन्य कोविड-19 के संबंध में सहायता की आवश्यकता हो तो कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के दूरभाष नम्बर 07582-242831 एवं टोल फ्री नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है वहाॅ पर आईसोलेट करने सहित टेलीमेडिसन के माध्यम से डाक्टरों द्वारा बतायी गई दवाईयों का उपयोग कर सकते है