मंद लक्षण वाले मरीजों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में करें भर्ती -कलेक्टर सिंह
सागर –
शनिवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त एसडीएम, सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पूर्ण क्षमता से कोविड-19 वैक्सीनेशन कराएँ। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन प्रभावी है अतः शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार पात्र व्यक्ति वैक्सीन नेशन अवश्य कराएँ।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर में मंद लक्षणों वाले मरीजों की भर्ती प्रक्रिया में देरी ना बरतें। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह अति आवश्यक है कि कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्ति आइसोलेशन में रहें। जिनके घर में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है उन्हें आवश्यक रूप से आइसोलेशन होम अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि फीवर क्लीनिक में आने वाले ऐसे व्यक्ति जिनमें कोविड संक्रमण के लक्षण जैसे-शारीरिक टेम्परेचर अधिक होना, ऑक्सीजन सेच्यूरेशन कम होना, सर्दी खाँसी आदि होने पर उनका सैंपल लेने के साथ-साथ उन्हें तत्काल रूप से कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए तथा उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज की स्थिति में गिरावट आने पर उन्हें हायर फैसिलिटी जैसे, जिला अस्पताल अथवा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाए।
उक्त बैठक वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी जिसमें एडीएम अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गड़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्ध तथा वर्चुअल रूप से समस्त एसडीएम, सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारी तथा सभी सीडीपीओ ने भाग लिया।