हेल्प डेस्क पूर्ण सक्रियता से करे कार्य -कलेक्टर सिंह
सागर –
गुरुवार को कलेक्टर सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में कहा कि जिले वासियों की सुविधा हेतु बनाए गए कोरोना हेल्प डैक्स में कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण निष्ठा और सक्रियता के साथ अपना दायित्व निभाएँ। उन्होंने कहा कि यह हेल्प डेस्क मरीजों और परिजनों की सहायता के लिए बनाया गया है। अतः हेल्प डैस्क का कार्य है कि वह न केवल मरीज के भर्ती होने में मदद करें बल्कि आवश्यकता पढ़ने पर हायर फैसिलिटी में ट्रांसफर करने में भी मदद करें साथ ही इंजेक्शन, दवाएँ आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में भी सहयोगी बनें।
उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क को परिजनों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराना चाहिए। परिजनों को भटकना न पड़े इस उद्देश्य से बनायी गई हेल्प डेस्क का औचित्य उन्हें सुविधाएँ देने से ही पूर्ण होगा।