स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड संक्रमण और उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

0
28

स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड संक्रमण और उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

सागर –

जिले के प्रवास पर आये प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड संक्रमण और उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कोविड के नियंत्रण व रोकथाम के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमिष्नर मुकेष शुक्ला ने सागर एवं संभाग के अन्य जिलों में कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम के  किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री निर्देष दिये कि उपचार के लिये आक्सीजन, दबाईयां, इजेक्षन बैड, चिकित्सा स्टॉफ, आदि पर्याप्त संख्या में हमेषा उपलब्ध रहे। इस अवसर पर हीरा सिंह, कमलेष बघेल, देवेन्द्र फुसकेले, कमिष्नर मुकेष शुक्ला, अपर कलेक्टर अखिलेष जैन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाक्टर वीरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेष बौद्व, सिविल सर्जन डा. आरडी गायकवाड, डा. विपिन खटीक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here