किराना दुकान रहेंगी बंद सब्जी फल होगी घर-घर सप्लाई,शांति समिति की बैठक संपन्न
सागर-
देवरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा ने शांति समिति की बैठक में कहा कि शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है उक्त लॉक डाउन के दौरान किराना दुकानें बंद रहेंगी फल एवं सब्जी की सप्लाई 2 घंटे सुबह एवं 2 घंटे शाम को घर-घर सप्लाई की जाएगी शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे रेस्टोरेंट्स टिफिन सेंटर होम डिलीवरी कर सकेंगे पुलिस होमगार्ड सिविल डिफेंस अग्निशामक एवं आपातकालीन सेवाएं आदि मुक्त रहेंगे समस्त आटा चक्की खुली रहेंगी दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति एवं चार पहिया वाहन पर अधिकतम तीन व्यक्ति को अत्यंत आवश्यक कार्य से आवागमन की अनुमति रहेगी
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत व्यक्तियों को कोरोना कर्फ्यू से छूट रहेगी इस हेतु अपने संस्थान द्वारा जारी अधिकृत परिचय पत्र साथ रखेंगे धार्मिक स्थलों पर प्रातः काल एवं साय काल अधिकतम पांच व्यक्ति अपने रीति रिवाज अनुसार उपासना कार्य संपादित करेंगे कृषि उपज मंडी गेहूं एवं चना उपार्जन केंद्र सब्जी मंडियों शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू काल में बंद रहेंगी विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य चालू रहेंगे संबंधित विभाग अधिकारी द्वारा निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को आवागमन हेतु परिचय पत्र जारी किए जाएंगे यात्री बसों का संचालन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यथावत चालू रहेगी शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा अपनी अपनी राय दी गई बैठक में तहसीलदार विनीता जैन सीएमओ निशांत श्रीवास्तव थाना प्रभारी प्रशांत सेन भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप जैन राजधर यादव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया पारस बृजपुरिया कैलाश बृजपुरिया नईम खान राजाराम दामले आदि उपस्थित रहे