ग्राम चक्क में बनने वाले अस्थाई अस्पताल का कार्य युद्ध स्तर पर करें -कलेक्टर दीपक सिंह
सागर –
भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड, बीना के पास ग्राम चक्क में बनने वाले एक हजार पलंग की क्षमता के अस्थाई अस्पताल के संबंध में कलेक्टर दीपक सिंह विभिन्न संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समीक्षा कर रहे हैं।
शनिवार को उन्होंने सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ंिक वे पूरी तन्मयता और सक्रियता के साथ इस दिशा में कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में हमें युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा जिससे हम जल्द से जल्द अस्पताल तैयार कर सकें और कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया करा सकें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन स्तर से भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
कलेक्टर सिंह ने इस संबंध में पीडब्लूडी, पीआईयू, एमपीईबी से संबंधित विभिन्न दायित्वों की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अप्रोच रोड की लेवलिंग का कार्य शुरू हो गया है साथ ही अस्पताल के ले-आउट के अनुसार पानी, बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार बीओआरएल प्रबंधन से भी सतत संपर्क बनाकर ऑक्सीजन सप्लाई हेतु की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रहीं हैं।