जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता एवं ऑक्सीजन ऑडिट टीम के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर किया निरीक्षण
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने आज आयुक्त सागर संभाग सागर के द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट दल के साथ जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर किया निरीक्षण। ऑडिट दल द्वारा बताया गया कि आगामी 2 से 3 दिनों में ऑडिट कार्य संपन्न हो जावेगा एवं ऑक्सीजन का दुरुपयोग भी नहीं होगा। जिला चिकित्सालय में पदस्थ फार्मासिस्ट एवं प्रभारी स्टोर कीपर एवं लेखापाल को जिला चिकित्सालय में कितने सिलेंडर उपलब्ध है आदि की जानकारी नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई हेतु अनुशंसा किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहां कि यदि हम ऑक्सीजन के दुरुपयोग को रोकेंगे तो जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन मिल सकेगी। ऑडिट दल द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक से जिला चिकित्सालय में कम से कम 20 सिलेंडरों की बचत होगी जिनका पहले व्यर्थ उपयोग हो रहा था अब यह सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों हेतु उपयोग में आ सकेंगे।
भ्रमण के दौरान डॉ आईएस ठाकुर उपसंचालक क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाएं डॉ अमित जैन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं शैलेश अवस्थी बायोमेडिकल इंजीनियर साथ रहे।