अंधे कत्ल का खुलासा देवरी पुलिस ने 48 घंटे में किया।
सागर-
थाना देवरी अंतर्गत ग्राम घुगरी में दिनांक 12-13/04/21 की दरम्यानी रात परिवार सहित खेत की रखवाली करने वाली महिला श्रीमति रामवती की हत्या किसी धारदार हथियार से होने की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतिका के परिवारजनों को भरोदा दिलाते हुए जॉच करते हुए प्रकरण धारा 302 का दर्ज किया।
प्रकरण के घटना स्थल रवि विल्थरे के खेत का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के पास ही बने खेत की रखवाली का काम करने वालो रामलाल अहिरवार व इनका दामाद प्रेमलाल अहिरवार भी रहने की जानकारी मिली। घटना के समय मृतिका के पति की उपस्थिति की जानकारी पर पता चला कि मृतिका का पति बगल के खेत की रखवाली करने वाले प्रेमलाल अहिरवार के साथ चने बेचने के लिए हरदुआ गये हुए थे। इसी अकेलेपन के समय रामलाल अहिरवार द्वारा मृतिका से संबध बनाने की मंशा पूरी न होने पर कुल्हाडी से मारकर नृशंस हत्या करने की जानकारी मिली। घटना को अंजाम देने वाले रामलाल अहिरवार की धडपकड कर आरोपी को गिरफतार कर योजनाबद्व तरीके से घटना को अंजाम दने वाले आरोपी को पकडने में देवरी पुलिस द्वारा सफलता मिली। घटना के तुरंत बाद आरोपी को पकडने से मृतिका के परिवार वालों के मन को शांति मिली।