जिला चिकित्सालय में 18 सौ रुपए में होगी सीटी स्कैन – कलेक्टर सिंह
सागर –
सागर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्कैन मशीन के माध्यम से अब जिले वासियों को 18 सो रुपए में सीटी स्कैन कराने की सुविधा प्रदान की गई है ।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि अभी निजी लेब में रूपये 3000 में सीटी स्कैन की जाती है किंतु अब जिला चिकित्सालय में रूपये 1800 में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में एमआरआई सीटीस्कैन हेतु उपलब्ध अत्याधुनिक 16 स्लाइस हाई रिवोल्युशन मशीन द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती ओपीडी, आईपीडी मरीजों की सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) मात्र रूपये 933 में एवं शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक अन्य बाहरी मरीजों की रुपये 1800 में सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) की जा सकेगी।