आईसीयू , एचडीयू ,सारी वार्डो मैं डॉक्टरों को सौंपी गई जिम्मेदारी
संक्रमित व्यक्तियों की अच्छे से करें काउंसलिंग -कमिश्नर शुक्ला
कोई भी पीड़ित व्यक्ति बीएमसी से निराश होकर ना लौटे
सागर –
कोरोना संक्रमित पीड़ित व्यक्ति की काउंसलिंग अच्छे से करें साथ ही कोई भी पीड़ित व्यक्ति बीएमसी से निराश होकर ना लौटे इसके लिए आईसीयू एचडीयू एवं सारी वार्डो मैं डॉक्टरों की जिम्मेदारी तय की गई है। उक्त निर्देश कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभा कक्ष में दिए ।
इस अवसर पर अपर आयुक्त के के शुक्ला,नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, डॉक्टर एस के पिप्पल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ,सीएसपी रामबरन प्रजापति, थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
कमिश्नर शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की अच्छे से अच्छे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू के दो वार्ड,एचडीयू के चार वार्ड, एवं सारी की 8 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग डॉक्टरों की जिम्मेदारी तय की गई है । कमिश्नर शुक्ला ने यह भी निर्देश दिए कि बीएमसी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की काउंसलिंग इस प्रकार से की जाए जिससे वह वहां से निराश होकर ना लौटे और उसका अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराएं ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डो मैं भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पज-चबत की रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र प्रदान करें जिससे उनका इलाज शीघ्रता से किया जा सके.