कोरोना वॉलिंटियर द्वारा टीकाकरण पर्व पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
जिले में अबतक 1550 कोरोना वॉलिंटियर्स के पंजीयन
सागर –
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सागर जिले में पंजीकृत करोना वालंटियर द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों एवं नगरीय क्षेत्रों में जन अभियान परिषद से संबद्ध सामाजिक संगठन एवं नगर के समाजसेवी, शिक्षा जगत, रोटरी क्लब, व्यापारी संगठन , सेवा भारती, गायत्री परिवार ,नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान के तहत वॉलिंटियर के रूप में राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल http://mapit.gov.in/covid.19/login.aspx एवं सीएम हेल्प लाइन 181 के माध्यम से अभी तक 1550 वालंटियर के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका एवं अभी भी पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है।
जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी इस अभियान का उद्देश्य कोरोना की लड़ाई में जन सहभागिता की भागीदारी सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना है। इसी तारतम्य में ग्राम झिला तहसील राहतगढ़ में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण पर्व में सहयोग करते हुए ग्राम प्रस्फुटन समिति वैष्णवी ग्राम विकास समिति झिला के कोरोना वॉलंटियर ग्राम के लोगों के लिए जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है उनके लिए वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट करते हुए एवं समिति सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।