30 अप्रैल पश्चात कोरोना मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध होंगे और 100 डॉक्टर्स -मंत्री राजपूत
शीघ्र ही चालू होगा जिला चिकित्सालय का ऑक्सीजन प्लांट
सागर –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ सागर में जिला चिकित्सालय के पास बनाए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। जिसका कंस्ट्रक्शन वर्क लगभग पूर्ण हो गया है, शीघ्र ही मशीनरी लगाकर इसे चालू किया जाएगा। जिससे सभी मरीजों हेतु पर्याप्त ऑक्सीजन सदैव उपलब्ध होगी। उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अपने उद्वोधन में कहे। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत फाइनल ईयर के 100 डॉक्टर्स की परीक्षा 30 अप्रेल तक समाप्त होगी। जिन्हे तत्काल ही कोरोना मरीजों के इलाज एवं देखभाल हेतु लगाया जायेगा। इन प्रयासों से सागर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन एवं डॉक्टर्स की कमी को समाप्त किया जा सकेगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीएमसी परिसर में नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कोरोना हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया एवं यहां आने वाली सूचनाओं एवं उनके निराकरण की जानकारी ली। साथ ही अधिकारीयों के साथ बैठक कर बीएमसी में स्थापित कोविड-19 हॉस्पिटल की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया की कुल 750 बेडेड हॉस्पिटल है जिसमें से 500 बेड कोरोना हेतु आरक्षित है। जिनमे से आईसीयू के 64 बेड है, एचडीयू के 200 बेड, सारी के 236 बेड है। वर्तमान में 494 मरीज कोरोना के भर्ती है। 12-12 किलो लीटर के दो ऑक्सीजन टेंकर है दैनिक खपत 7 किलो लीटर की है जो की अब सुचारु रूप से पूर्ति की जा रही है। यहां 160 मेडिकल डॉक्टर्स है। जो की अलग-अलग तीन शिफ्टों में कार्यरत हैं। 150 नर्स स्टॉफ कार्यरत है। इसके अलावा 30 अप्रेल बाद यहां के 100 मेडिकल इंटर्न डॉक्टर्स को भी लगाया जायेगा।
मंत्री राजपूत ने निर्देशित करते हुए कहा की फ़ाइनल ईयर मेडिकल स्टूडेंट्स को बताये की कोविड पेसेंट्स का इलाज ही आपकी असली परीक्षा है। ऐसे मौक़े सभी को नहीं मिलते यहाँ आप अपने को साबित कर सकते हैं। इसके साथ ही बीएमसी में भर्ती कोविड मरीजों की हर पल की खबर बीएमसी के बाहर उनके परिजनों को मिलती रहे इसकी तत्काल व्यबस्था की जाये एवं कहा की बीएमसी में सफाई व्यवस्था एवं भोजन आपूर्ति हेतु अनुबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दें की सारी व्यवस्था दुरुस्त रखें अन्यथा एजेंसी को प्रदेश में ब्लेकलिस्टेड किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, जिला कलेक्टर दीपक सिंह, निगमायुक्त आर पी अहिरवार, डॉ एस के पिप्पल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध सहित अन्य अधिकारी एवं डॉ आदि उपस्थित रहे।