लाकडाऊन के समय बढाने कांग्रेस सेवादल ने दिया ज्ञापन
________
सागर-
शहर कांग्रेस सेवादल ने शुक्रवार को लगने वाले लाकडाऊन के समय शाम 6 बजे की जगह रात 10 बजे करने के संबंध मे अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि 6 बजे से बाजार बंद कराने का निर्णय अव्यवहारिक और विसंगतिपूर्ण है इससे शहर के सभी व्यापारी भाईयों में रोष व्यापत है अतः इस समय को बढाया जाये एवं सरकारी कर्मचारी एवं फेरी करनेवालो को आने जाने मे असुविधा होगी। प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा शाम 6 बजे का समय बहुत ही जल्द होगा जिससे समस्त नागरिकों को असुविधा होगी।
ज्ञापन का वाचन ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ने किया।
ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता, कल्लू पटैल,प्रीतम यादव, आनंद हैला, अरविंद मछंदर,मिथुन धारू,राहुल व्यास,शहजाद निहारिया आदि उपस्थित थे।