कलेक्टर दीपक सिंह ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
कोविड वार्ड में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार की दोपहर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएं ।
कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड तक पहुंचने की व्यवस्था अलग से की जावे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वार्ड के बाजू में 10 विस्तरो का आइसोलेशन वार्ड भी 24 घंटे के अंदर प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर सिंह ने तिली अस्पताल में तैयार किए गए कोविड वार्ड में संपूर्ण व्यवस्थाओं में धीमी प्रगति होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं पीडब्ल्यूडी के प्रति अप्रषन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन एमडी गायकवाड, पीडब्ल्यूडी के ईई हरिशंकर जयसवाल ,डॉ अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर मौजूद थे।