नगर विधायक एवं नगर निगम आयुक्त ने गोपालगंज और उसके आसपास के वार्डो में सघन सेनेटाईजेषन कार्य प्रारंभ कराया
आम जनता से मास्क लगाने, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथो को सेनेटाईज करते रहने की अपील
सागर-
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन एवं निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने गोपालगंज और उससे लगे हुये वार्डो में सघन सेनेटाईजेषन कार्य की शुरूआत करायी। जिसके अंतर्गत गोपालगंज, वृन्द्रावन, षिवाजीनगर, मधुकरषाह वार्ड के मुख्य मार्गो के अलावा वार्ड की गलियों में नगर निगम के दो एवं नगर विधायक द्वारा दिये गये 1 सेनेटाईजेषन टेंकर के द्वारा इस प्रकार 3 टेंकरो के माध्यम से वार्डो की गलियों को सेनेटाईज कराया जा रहा है साथ ही कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है इसके साथ ही नगर निगम द्वारा दो आटो एवं दो जागरूक रथ के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। गोपालगंज झंड़ा चैक से इस कार्य की शुरूआत कराते हुये नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन और निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने सांकेतिक रूप से स्वयं सेनेटाईज करके की। इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहर के वार्डो में कराया जा रहा कार्य निरंतर जारी है।
इस अवसर पर नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन ने आम जनता से अपील की है कि यह समय काफी कठिनाईयों का समय है, जिसमें कोरोना वायरस संक्र्रमण से आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है लेकिन हम सबको मिलकर इस लड़ाई पर विजय पाना है और सुनियोजित तरीके से जैसे आवष्यक रूप से घर से निकलते समय मास्क लगाये, आपस में बात करते समय सोषल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा अपने हाथों को बार बार धोते रहने और शासन द्वारा जारी निर्देषों का पालन कर सावधानी बरते तो इस कठिन समय में हम इस बीमारी पर विजय पा सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने भी आम जनता से वेवजह बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने, सोषल डिस्टेसिंग का पालन करने और आपस में निष्चित बनाये रखते है तो हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते है इसके लिये हय जरूरी है कि थोड़ा हम अपने समय या दिनचर्या में बदलाव करें तो हम शीघ्र ही इस बीमारी को बढ़ने से रोक सकते है और इसके लिये यह भी आवष्यक है कि आर.आर.टी.की टीम फ्लाईंग स्काड टीम जब भी कोई जानकारी लेने आपके घर पर आती है तो उस टीम को अपने परिवार की कोई भी जानकारी न छुपाकर सही-सही बताये ताकि हम इस संकमण की चैन को तोड़ने में सफल हो सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त (वित्त) श्री के.पी.श्रीवास्तव, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह, वाहन प्रभारी श्री कृष्णकुमार चैरसिया, विकास जैन, स्टोर प्रभारी श्री अरविंद सोनी, क्षेत्रीय निरीक्षक अनुरूद्व चांचोदिया सहित संबंधित वार्डो के सफाई दरोगा उपस्थित थे।