प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ए.एच.पी.घटक के हितग्राहियों को योजना का शीघ्र लाभ दिलाने हेतु रवीन्द्र भवन में आयोजित शिविर के दूसरे दिन 373 हितग्राही उपस्थित हुये:
बैंक द्वारा लगभग 90 हितग्राहियों के प्रकरण पूर्ण करवाने की कार्यवाही की गई
सागर-
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ए.एच.पी.घटक के योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना का शीघ्र लाभ दिलाने हेतु उसमें आ रही परेषानियों को मौके पर निराकृत कर शीघ्र लाभ दिलाने हेतुु 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक आयोजित किये जा रहे षिविर के दूसरे दिन रवीन्द्र भवन में 373 हितग्राही उपस्थित हुये और अपने दस्तावेजों की जांच करायी जिसमें से 90 हितग्राहियों के दस्तावेज लगभग पूर्ण पाये जाने पर बैंक द्वारा हितग्राहियों के प्रकरण पूर्ण कराने की कार्यवाही की गई शेष हितग्राहियों से चाहे गये दस्तावेज लेकर पुनः षिविर में उपस्थित होकर ऋण लेने की कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
षिविर में सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा के अलावा एहफाज खान, आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड की ओर से श्रीराम दांगी, अवध साहू, नरेन्द्र रजक, आवास सिस्टम एण्ड कंसल्सटंेसी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर दुष्यतसिंह, दीपक मिश्रा, षिवम शाक्य, अंजू जैन, मधु सोनी, रेषमा अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, सौरभ योगी आदि उपस्थित थे। षिविर मं आने वाले प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाकर आना, सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखना और कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है।