भाजपा नेता ने लगाए पुलिस पर डकैती की झूठी कार्यवाही के आरोप, एसपी ने कहा आपत्ति हैं तो न्यायलय जाएं

भाजपा नेता ने लगाए पुलिस पर डकैती की झूठी कार्यवाही के आरोप, एसपी ने कहा आपत्ति हैं तो न्यायलय जा सकते हैं

मप्र(सागर)- मामला जिले के नरयावली थाना क्षेत्र की जरुआखेड़ा चौकी का जब मोतीनगर निवासी कपिल साहू पर बने डकैती के मामलें को परिनजो ने झूठा करार दिया साथ ही आरोप लगाते हुए कपिल साहू के परिजनों ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन सागर जोन पुलिस महानिरीक्षक को सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराकर प्रकरण पर खात्मा लगाने की मांग की, उक्त मामला दर्ज किए जाने से साहू समाज में भी आक्रोश बढा है वही कपिल साहू और उनके परिजनों ने आशंका व्यक्त की हैं कि हो सकता हैं कुछ लोग हमारे परिवार की छवि धूमिल करने और हत्या जैसे षड्यंत्र रच सकते है। प्रेस वार्ता कर कपिल साहू के भाई अनुज साहू व अतुल साहू ने कहा कि इस मामले में मेरे मामा और भाजपा नेता श्री जगन्नाथ गुरैया को बदनाम कर छबि खराब की जा रही है। वार्ता में शहर का साहू समाज के गणमान्य नागरिक भी मौजूद दिखे, परिजनों के अनुसार मेरा बड़ा भाई कपिल साहू अपने कुछ साथियों के साथ जरूआखेड़ा स्थित बंट के ठाकुर बाबा के दर्शन करने एवं दाल बाटी के प्रोग्राम में गये हुये थे मेरे भाई कपिल साहू वहां से कुछ कार्य आ जाने के कारण सागर आ गए अगले दिन सुबह 8:30 मेरे भाई के साले शुभम साहू का फोन बड़े साले विमल साहू के पास आता है। तो वो बताता है कि पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया है। और एक लाख रूपये की मांग की जा रही है, पैसा नहीं देने पर डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा का केस बना दिया जायेगा बोला गया हैं इसमें कपिल जीजा का नाम भी जोड़ दिया गया हैं, तब विमल ने कहा कि पुलिस डरवा रही होगी, ऐसा केस नहीं बनेगा। चूकि मेरे भाई कपिल साहू द्वारा ऐसा कोई कार्य किया नही गया था। इसीलिए वो इस केस के संबंध में निश्चिंत व बेफिक्र होकर अपने कार्यों में लगे हुये थे, दोपहर में कचहरी परिसर से पुलिस ने कपिल को पकड़ लिया, तब मेरे भाई कपिल ने मुझे फोन पर बताया कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है। मामा मेरे फोन उठा नहीं रहे हैं। उनकों जल्दी से देखकर बताओं, तब मै दौड़ता हुआ अपने मामा जगन्नाथ गुरैया जी को इस बात की जानकारी उनके घर जाकर देता हू।
प्रेस वार्ता में एक कथित ऑडियो भी उपलब्ध कराया गया जिसमें
भाजपा नेता और पुलिस अधीक्षक की बातचीत होना बताया गया हैं कथित ऑडियो के कुछ अंश
भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया- सर में भाजपा नेता जगन्नाथ बोल रहा हूँ मेरे भांजे को पुलिस में पकड़ लिया हैं
एसपी- हाँ नरयावली थाने में एक डकैती की योजना बनाते हुए का मामला दर्ज हुआ हैं उसपर
भाजपा नेता गुरैया- सर वो इस तरह का कोई काम नही करता निवेदन हैं मदद करे प्रकरण गलत बना हैं और मेरे संज्ञान में नही अगर वो जुआ आदि भी खिलाता हैं तो ऊन धाराओं में मामला दर्ज किया जाता इस बार मदद करे आगे से कोई शिकायत नही मिलेगी में स्वयं देखूंगा उसको
एसपी- कई दिन से उसकी शिकायत आ रही थी जुआ आदि के फड़ भी लगाता हैं जगह बदल बदल के इस बार डकैती की योजना बनाते हुए का मामला सामने आया हैं
भाजपा नेता गुरैया- साहब इस बार मदद करे जुआ खिलाता हो तो जुआ या 151 की कार्यवाही करें जुलूस निकलवाये उसका पर डकैती जैसे संगीन मामलें में न ले उसको
एसपी- में देखता हूँ
(कथित ऑडियो की ख़बर का असर. com पुष्टि नही करता)
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने साफ कहाँ हैं कि मैने उनसे निजी तौर ओर बात की थी सहज भाव में, उन्होंने ऑडियो वायरल किया हैं तो यह गलत बात हैं आगे से में किसी नेता से सहज बात नही करूँगा उनको अगर कार्यवाही से आपत्ति हैं तो वह माननीय न्यायालय जा सकते हैं
बहरहाल मामला आला अधिकारी के संज्ञान में दिया गया हैं
परिजनों के आरोप हैं कि मामा जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर मेरे भाई कपिल साहू पर झूठा मामला बनाया गया है। उक्त घटना की आप मुजरिम व पुलिस पक्ष एवं गवाह पक्ष का नार्को टेस्ट कराकर सत्यता की जाँच की जा सकती है। ऐसी हम आपसे मांग करते हैं। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मामले की उच्च स्तरीय जॉच कर मामले में खातमा लगाने की कृपा करें।
उन्होंने कहा कि यदि कपिल साहू पर दर्ज झूठे मामले को खात्मा नही लगाया गया तो मेरा पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक के सामने प्रदर्शन करेगा और आत्मदाह करेगा।

गजेंद्र ठाकुर✍️ -9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top