संभाग आयुक्त एवं प्रषासक एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज परिसर में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी अग्निष्मन वाहन सहित दस्ता
सागर-
संभाग आयुक्त एवं प्रषासक मुकेष शुक्ल एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज परिसर में अग्निष्मन वाहन एवं दस्ता तैनात किया गया है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, फायर अधिकारी सईद उद्दीन कुरैषी केे मार्गदर्षन में बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज परिसर में अग्निष्मन वाहन से आग बुझाने में कार्य आने वाली सामग्री सहित अन्य कार्यो का स्थल पर पहुॅचकर ंनिरीक्षण किया एवं संभाग आयुक्त एवं प्रषासक के निर्देषानुसार फायर वाहन में 7 टेªड फायरमेन जिसमें 5 नगर निगम के एवं 2 बी.एम.सी.के फायर स्टाफ जो कि बी.एम.में तैनात रहेंगे जो कभी भी अग्नि दुर्घटना की स्थिति में आग बुझाने का कार्य प्रारंभ कर देंगे। इन्हीं फायरमेन कर्मचारियों द्वारा फायर अधिकारी एवं बी.एम.सी.के डाॅक्टर उमेष पटैल एवं अधिकारियों की उपस्थिति में मार्कड्रिल का प्रदर्षन बी.एम.सी.परिसर में किया गया।