बीएमसी में एक टैंकर और आया ओक्सिजन का
सागर –
झारखंड के बोकारो से प्राणवायु यानी ऑक्सीजन लेकर चली एक स्पेशल ट्रेन अल सुबह साढ़े चार बजे सागर के मकरोनिया स्टेशन पर पहुंची। यहां तीन टैंकर उतारे गए जिनमे से दो वाय रोड ग्वालियर भेज दिए गए और एक टैंकर को सागर बीएमसी भेजा गया। जिला पंचायत सीओ इच्छित गढ़पाले ने मकरोनिया स्टेशन पर टैंकर रिसीव किया।