4 आवेदक मौके पर हुए संतुष्ट
सागर –
समस्या के संतुष्टि के साथ समाधान के उद्देश्य से जिला पंचायत द्वारा समस्या संतुष्टि दिवस आयोजित किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 09.04.2021 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले की उपस्थिति में सी0एम0हेल्पलाईन अंतर्गत समस्या संतुष्टि दिवस का आयोजन किया गया है जिनमें सागर जिले के अंतर्गत 11 विकासखण्ड की समाधान आंनलाईन अंतर्गत लंबित षिकायतांे का चयन करते हुये षिकायतकर्ता को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ समक्ष में बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण किया विकासखण्ड राहतगढ़ के षिकायतकर्ता श्री आंक राय ग्राम पिपरिया खगार के मनरेगा की षिकायत, विकासखण्ड शाहगढ़ के षिकायतकर्ता श्री रामनरेष यादव ग्राम छुल्ला के द्वारा पंचायतीराज विकासखण्ड बीना़ के षिकायतकर्ता श्री मनोहर दांगी ग्राम हिगती के द्वारा मनरेगा विकासखण्ड बण्डा़ के षिकायतकर्ता श्री गोबिन्द अहिरवार ग्राम राखी के द्वारा पंचायतीराज की षिकायतों का षिकायतकर्ता के द्वारा समक्ष में निराकरण कर संतुष्टिपूर्ण बंद कराया गया । विकासखण्ड जैसीनगर के षिकायतकर्ता श्री सूरज चढार ग्राम देवलचैरी के द्वारा मध्यान्ह भोजन के संबंध में षिकायत दर्ज की गयी थी। उक्त संबंध में बीआरसी के द्वारा अवगत कराया गया कि संबधित आवेदक के समूह द्वारा 1 स्कूल एवं 1 आंगनवाडी में मध्यान्ह भोजन का कार्य किया जा रहा है। षिकायकर्ता एक और स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्य के लिये मांग कर रहा है। विकासखण्ड खुरई के षिकायतकर्ता श्री हल्केभाई सिंह ग्राम बम्होरी़ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के संबंध में षिकायत दर्ज की गयी थी। उक्त संबंध में जनपद द्वारा अवगत कराया गया कि षिकायतकर्ता को पूर्व में प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है। जबकि वर्तमान में वह अपने भाई के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा है। उसके भाई का नाम आवास प्लस की सूची में है एवं वह संतुष्ट है। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि उसके भाई से मिलकर षिकायत को संतुष्टि पूर्ण बंद कराये। विकासखण्ड मालथौन के षिकायतकर्ता श्री जगदीष प्रसाद ग्राम रंचवा़ के द्वारा पंचायतीराज के संबंध में षिकायत दर्ज की गयी थी। उक्त संबंध में सीईओ जनपद द्वारा अवगत कराया गया कि हितग्राही का नाम पोर्टल पर फीड करने पर अपात्र बताता है। अतः इसे लाभ नही दिया जा पा रहा है। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सीईओ जनपद पंचायत मालथौन एवं श्रम आयुक्त सागर को वरिष्ठ कार्यालय से उक्त संबंध में मार्ग दर्षन लेने हेतु कहा गया है। विकासखण्ड रहली के षिकायतकर्ता श्री हरिसिंह ग्राम बरखेरा गौतम़ के द्वारा पंचायतीराज के संबंध में षिकायत दर्ज की गयी थी। उक्त संबंध में सहायक यंत्री जनपद द्वारा अवगत कराया गया कि षिकायताकर्ता (सरपंच) द्वारा सीसी रोड की राषि के संबंध में षिकायत की गई है। कार्यस्थल पर कार्य पूर्ण है। उक्त संबंध में सचिव को निर्देषित किया गया कि सरपंच की अनुमति के बिना कोई भी कार्य न करें, साथ ही सरपंच, सचिव को समझाईस दी गई कि आपसी समन्वय से सभी काम कराते हुये षिकायत को संतुष्टि पूर्ण बंद कराये।
विकासखण्ड केसली के षिकायतकर्ता श्री चन्द्रभान यादव ग्राम देवरी चैधरी़ के द्वारा पंचायतीराज के संबंध में षिकायत दर्ज की गयी थी। उक्त संबंध में पंचायत समन्वयक जनपद द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त षिकायतकर्ता ग्रामध्पंचायत में नही है। उक्त संबंध में निर्देषित किया गया कि जनपद जांच कर 03 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शेष जनपदों में जांच कराते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया । बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पचंायत द्वारा निर्देषित किया गया कि ऐसी सभी जनपदे जिनमें सीएम हेल्प लाईन योजना अंतर्गत पोर्टल पर सही जबाब फीड नही किये है ऐसे सभी जनपद के योजना प्रभारी एवं सीएम हेल्प लाईन प्रभारी (जनपद) को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाये। उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण सेवा, सीईओ जनपद पंचायत श्री शरद शुक्ला प्रभारी अधिकारी सी0एम0हेल्पलाईन एवं प्रभारी अधिकारी समस्त जिला पंचायत उपस्थित रहे।