118 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगवाया टीका, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा निःसंदेह आप प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा बनेंगी

0
48

118 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगवाया टीका, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा निःसंदेह आप प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा बनेंगी

सागर-

118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसा बाई ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया और इस तरह से देश में कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बन गईं ।

 विदित है कि शनिवार को सागर जिले के ग्राम सदरपुर निवासी 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई जी ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया था । इस खबर को संभागीय  जनसंपर्क विभाग, सागर के ऑफिशियल सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था । जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया और मां तुलसाबाई को प्रणाम करते हुए कहा कि निःसंदेह, आप प्रदेश और देश में कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए लोगों की प्रेरणा बनेंगी।

सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और पात्र व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here