जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही प्रारंभ होगा 100 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्पताल -कलेक्टर सिंह
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल प्रारंभ किया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध डॉक्टर, एमडी गायकवाड, डॉक्टर अभिषेक ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग की अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में अभी जो 30 विस्तरो का वार्ड संचालित किया जा रहा है उसको सौ बिस्तरों का किया जाए और ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से बिस्तर तक पहुंचाई जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के अस्पताल तक पहुंचाने हेतु शीघ्र कार्य किया जाए ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय के कोविड अस्पताल तक पहुंचने के लिए फ्लेक्स के माध्यम से सूचित किया जावे ।जिससे सामान्य रोगी को कोविड वार्ड में प्रवेश न कर सके और कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति अन्य जगह ना जा पाए ।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कोविड-19 अस्पताल में पुलिस बल तैनात करने के भी निर्देश दिए।