सफलता की कहानी,जिले की महिलाएं उद्योग स्थापित कर रोजगार प्रदान कर रहीं,रूबी ने राईस मिल तो आरती ने फोटो कलर लैब की स्थापना की
सागर-
सागर जिले में महिलाएं लगातार आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हो रही हैं और औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। साथ ही उद्योग की स्थापना कर रोजगार प्रदान भी कर रही हैं। कहानी जिले की उन महिलाओं की है जिन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत ऋण लिया और अपना उद्योग प्रारंभ किया था।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत ऋण प्राप्त कर सागर जिले की तहसील केसली के ग्राम बेरसला निवासी श्रीमती रूबी राजपूत ने 49.70 लाख रूपये की लागत से मेसर्स अवनी राईस मिल के नाम से ग्राम में ही ईकाई स्थापित की। श्रीमती रूबी ने बताया कि राईस मिल ईकाई प्रारंभ कर लगभग 7 लोगों को रोजगार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि राईस मिल ईकाई प्रारंभ करने से मेरी मासिक आय लगभग 85 हजार रूपये होती है।
तहसील सागर के कृष्णा मार्केट गुजराती बाजार निवासी श्रीमती आरती रैकवार ने 39 लाख रूपये की लागत से मेसर्स गैलेक्सी फोटो कलर लैब के नाम से ईकाई स्थापित की। उन्होंने बताया कि गैलेक्सी फोटो कलर लैब प्रारंभ कर लगभग 18 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। वे बताती हैं कि गैलेक्सी फोटो कलर लैब प्रारंभ करने से मेरी मासिक आमदनी लगभग 75 हजार हो गई है।