महिला अपराध के संबंध मे महिला हेल्प डेस्क का गठन, जिले के 23 थानो मे बनाया जाएगा महिला हेल्प डेस्क

महिला अपराध के संबंध मे महिला हेल्प डेस्क का गठन, जिले के 23 थानो मे बनाया जाएगा महिला हेल्प डेस्क

सागर-

कोविड-19 महामारी की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रदेश में निम्न दिशा निर्देशों के पालन  में पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री विक्रेम सिंह कुशवाहा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीना) श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधो के त्वरित निराकरण हेतु जिले के शहर व देहात थानों मे खोला जाएगा महिला हैल्प डेस्क ।

  इसी तारतम्य मे – महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के प्रति अपराध जागरूकता के अभियान के अंतर्गत दिनांक 31 मार्च 2021 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 700 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन होगा। इसके पालन में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुार दिनांक 31/03/2021 समय 4:30 शाम को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एन०आई०सी० सेंटर कलेक्टर कार्यालय में सागर जिले के कुल 23 थानों में  इसका उद्घाटन किया जाएगा ।

  महिला अपराध प्रकोष्ठ, सागर द्वारा इन सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क का सेंटर बनाया गया है और इनके संचालकों को वेबीनार के माध्यम से ट्रेनिंग मुहैया कराई गई है साथ ही सर्कुलर और किताबो का वितरण भी किया गया है। यह ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास ,स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,श्रम विभाग ,अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग व गैर सरकारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में काम करेगा।

  यह ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क, महिला शिकायतकर्ता को प्रथम संपर्क बनाना, महिला शिकायतकर्ता को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना, कानूनी प्रक्रिया समझाना, कानूनी हर संभव मदद कराना, महिलाओं की समस्याओं का संस्थानों के माध्यम से मदद कराना ,महिलाओं को मेडिकल, आर्थिक, पुनर्वास सहायता में मदद कराना, महिला अपराध के बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित कर कार्यवाही करना। इसके तहत प्रत्येक उर्जा हेल्प डेस्क संचालक का प्रशिक्षण करवाया गया है प्रत्येक थानों पर पोक्सो से संबंधित किताबें का वितरण किया गया है ऊर्जा हेल्प डेस्क का मुख्य उद्धेश्‍य पीड़ित महिलाओं के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था करना है जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत आसानी से कर सकें।

  700 थानों में उर्जा महिला डेस्क का उद्घाटन माननीय न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को, 16:30 से 17:30 बजे, एन.आइ.सी. के माध्यम से किया जाना निर्धारित हुआ है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top