विक्रम सोनी बने सराफा एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष
सागर (मप्र)। सागर सराफा एसोसिएशन के बहुचर्चित चुनाव में विक्रम सोनी (बरिया वालो) ने विजय पताका लहराया, उक्त चिनाव में सोने चांदी के व्यापारियों और इससे जुड़े कारीगरों ने वोटिंग कर अपना अध्यक्ष चुना है, नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम सोनी ने 1620 मतदान में से 858 प्राप्त किये वहीं प्रतिद्वंदी संतोष सोनी मारुति को 711 वोट मिले वहीं 21 वोट रिजेक्ट हुए।
आज सागर सराफा एसोसियएशन के अध्यक्ष मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए बड़ा बाजार स्थित बीएस जैन धर्मशाला में मतदान सम्पन्न हुआ बता दें पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए चुनाव में सराफा व्यापारी व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी पर मतदाताओं ने भरोसा जताया वहीं मंत्री पद के लिए महेश सोनी व कोषाध्यक्ष पद पर द्वारका सोनी को निर्वाचित घोषित किया गया।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर 9302303212