नगर निगम आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने सायरन बजते ही मास्क लगाने का दिया संदेश:
सागर-
आटो चालक अपने वाहन में तीन सवारी बैठाये ताकि उनमें आपसी दूरी बनी रहें:- निगमायुक्त
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण के खतरे से आम नागरिकों को जागरूक करते हुये सावधानी बरतने हेतु शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ किये गये ‘‘ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा ’’ अभियान के अंतर्गत प्रातः 11 बजे तीन मढ़िया चैराहा पर निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार, सी.एस.पी. मनभरण प्रजापति, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे गोपालगंज थाना प्रभारी उपमासिंह के अलावा अन्य अधिकारियों ने प्रातः 11 बजे जैसे ही सायरन बजना प्रारंभ हुआ वैसे ही सभी ने 2 मिनिट तक अपने स्थान पर खड़े रहकर आम नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति जागरूकता करते हुये आवश्यक रूप से मास्क लगाने का संदेश दिया और बिना मास्क लगाये आने वाले वाहन चालकों को मास्क दिये और उन्हें समझाया कि कोरोना को रोकने में मास्क लगाना ही इससे रोकथाम सबसे प्रभारी तरीका है, इसलिये बिना मास्क लगाये घूमने वाले स्वयं को खतरे में डाल रहे है साथ ही साथ अपने परिवार और मानव समाज को भी खतरा पैदा कर रहे है इसलिये हर व्यक्ति को मास्क लगाना आवष्यक है साथ ही साथ अन्य लोगों को भी मास्क लगाने, आपस में निर्धारित दूरी बनाये रखने और बार-बार हाथ धोते रहने के लिये जागरूक करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है तभी हमस ब मिलकर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोक सकते है की समझाईस दी।
इस दौरान नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा तीन मढ़िया बसस्टेण्ड के पास बिना मास्क के वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही भी की गई।
निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने आटो चालकों को समझाईस दी कि वह अपने आटो में तीन सवारी बैठाये ताकि उनमें आपसी दूरी बनी रहे दूसरी ओर बिना मास्क के सवारी को ना बैठाये और उसे मास्क लगाकर ही बैठने की सलाह दें ताकि वह और अन्य सवारी भी सुरक्षित रहें। इस नियम का पालन करना समस्त चालकों की जिम्मेदारी है जिसमें वह सहयोग प्रदान करें और सुरक्षित रहें।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर